दोस्तों इस रचना की पहली पंक्ति मैंने किसी और शायर की ली है और उसी से पूरी रचना लिखी है ...ये रचना मैने ७ साल पहले लिखी थी
.
जाने क्यूँ इस शहर का हर शक्स बीमार नजर आता है
कोई सूरत से तो कोई सीरत से लाचार नजर आता है
जज्बात ने ले ली फुर्सत, और पारसाई हो गई रुकसत
पलकों की नमी से ये जिस्मों का बाज़ार नजर आता है
बेहयाई की इन्तिहां हो गई, फक्त खुदगर्जी जहां हो गई
मजहब की दुकानों पे उसूलों का व्यापार नजर आता है
महंगी हुई है खादी, और सस्ती हुई आबादी
खदर की लिबासों में अक्सर गद्दार नजर आता है
नफरत की उमंगें जवां है, मुहब्बत न जाने कहाँ है
खुदा भी अब तो इस शहर से बेज़ार नज़र आता है
.
जाने क्यूँ इस शहर का हर शक्स बीमार नजर आता है
कोई सूरत से तो कोई सीरत से लाचार नजर आता है
जज्बात ने ले ली फुर्सत, और पारसाई हो गई रुकसत
पलकों की नमी से ये जिस्मों का बाज़ार नजर आता है
बेहयाई की इन्तिहां हो गई, फक्त खुदगर्जी जहां हो गई
मजहब की दुकानों पे उसूलों का व्यापार नजर आता है
महंगी हुई है खादी, और सस्ती हुई आबादी
खदर की लिबासों में अक्सर गद्दार नजर आता है
नफरत की उमंगें जवां है, मुहब्बत न जाने कहाँ है
खुदा भी अब तो इस शहर से बेज़ार नज़र आता है
लाजवाब
ReplyDelete